ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुए जापान के केई निशिकोरी, एंडी मरे ने भी नाम लिया वापस

केई निशिकोरी और एंडी मरे साल के सबसे पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। टेनिस के ये खिलाड़ी चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हुए हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी में 20 तारीख से शुरू होगा।;

Update: 2019-12-30 10:25 GMT

नए वर्ष 2020 के सबसे पहले ग्रैंड स्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन से जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी बाहर हो गए हैं। केई निशिकोरी एल्बो की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुए हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 की शुरुआत में 20 जनवरी से शुरू होगा। जापान के केई निशिकोरी रैंकिंग में अभी 13वें स्थान पर हैं। केई निशिकोरी ने रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया था जो उनका रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ था। केई निशिकोरी इससे निराश होंगे कि वो साल के सबसे पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। केई निशिकोरी ने कल यानी 29 दिसम्बर को अपना 30वां जन्मदिन मनाया था।

एंडी मरे भी हुए थे बाहर

इससे पहले यूनाइटेड किंगडम के 32 वर्षीय एंडी मरे भी ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए थे। एंडी मरे को पीछे की साइड दर्द की शिकायत थी जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया। एंडी मरे ने कहा कि इसके लिए मैं प्रिपरेशन भी कर रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लेना दुखद है। एंडी मरे 2013, 2016 में विंबलडन सिंगल्स और 2012 यू एस ओपन के विनर रह चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News