Australian Open 2020: मारिया शारापोवा का लगातार खराब प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हुई बाहर
Australian Open 2020: रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। मारिया शारापोवा को क्रोएशियाई खिलाड़ी डोना ने 2-0 सेट से मात दी।;
पूर्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के पहले दौर में ही शारापोवा का प्रदर्शन खराब रहा। 32 वर्षीय शारापोवा को 23 वर्षो क्रोएशियाई की डोना वेविक ने 2-0 से हराया। डोना वेविक मारिया शारापोवा पर पूरे मैच के दौरान हावी रही। डोना वेविक ने पहला सेट 6-3 से वहीँ दूसरा सेट 6-4 से जीता।
मारिया शारापोवा पहले दौर में हारकर बाहर
रुसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा का यह लचर प्रदर्शन पिछले वर्ष हुए यूएस ओपन में रहा था। यू एस ओपन 2019 में भी मारिया शारापोवा पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थी। हालांकि तब उनका मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स से था। वहीँ विंबलडन 2019 में शारापोवा पहले दौर में रिटायर हर्ट होकर बाहर हो गई थी।
केनेडियन ओपन में भी शारापोवा शुरूआती दौर में ही हार गई थी। मारिया शारापोवा पिछले कई बड़े टूर्नामेंट्स में अपनी छाप नहीं छोड़ सकी है, बल्कि उनका प्रदर्शन और लचर होता जा रहा है, ऐसे में उनके फैन्स बहुत ही नाराज है।
Game face on, @MariaSharapova #AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/se9tosJkcK
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 21, 2020
फेडरर, नोवाक, सेरेना अगले राउंड में
इससे पहले कल हुए मैच में स्विस टेनिस खिलाड़ी फेडरर, डिफेंडिंग चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच, और अमेरिकन महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स कल जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं वहीँ आज राफेल नडाल का मुकाबला चल रहा है जिसमे वो 2-0 से आगे चल रहे हैं।