पूर्व फुटबॉलर पीके बनर्जी का निधन, सचिन तेंदुलकर ने व्यक्त किया शोक
पीके बनर्जी ने 16 वर्ष की आयु में अपना पहला फुटबॉल मैच बंगाल टीम की ओर से खेला था। पीके बनर्जी ने 1960 में भारतीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व किया था। अपनी रिटायरमेंट के बाद पीके बनर्जी ने कई टीमों में बतौर फुटबॉल कोच कार्य किया, वहीं उन्होंने फीफा के साथ भी जुड़कर काम किया था।;
पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी पीके बनर्जी का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पीके बनर्जी का निधन शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ। पीके बनर्जी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, इस कारण वो करीब 3 हफ्तों से अस्पताल में एडमिट थे।
पीके बनर्जी के निधन से फुटबॉल ही नहीं बल्कि पूरे खेल जगत में शोक है। सचिन तेंदुलकर ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ खिंचवाई एक पुरानी फोटो साझा की। सचिन तेंदुलकर ने लिखा उनके साथ कई मौकों पर मुलाकात हुई, वो एक सकारात्मक व्यक्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर की गई इस फोटो में पीके बनर्जी के साथ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली खड़े हुए हैं।
पीके बनर्जी का 87 वर्ष की आयु में निधन
पीके बनर्जी ने 16 वर्ष की आयु में अपना पहला फुटबॉल मैच बंगाल टीम की ओर से खेला था। पीके बनर्जी ने 1960 में भारतीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व किया था। अपनी रिटायरमेंट के बाद पीके बनर्जी ने कई टीमों में बतौर फुटबॉल कोच कार्य किया, वहीं उन्होंने फीफा के साथ भी जुड़कर काम किया था।
Heartfelt condolences on the passing of the great Indian footballer PK Banerjee!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 20, 2020
Have fond memories of meeting him on a few occasions and the positivity he spread.
May his soul Rest In Peace!🙏🏼 pic.twitter.com/NqXO2A91wc