T20 World Cup से पहले रमीज राजा का छलका दर्द, बोले- इंडिया को हराने वाले PAK को मिलना चाहिए क्रेडिट
T20 World Cup Ind Vs Pak : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि स्किल और टैलेंट से ज्यादा ये मेंटल लड़ाई है।;
cricket news: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। मालूम हो की वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। और टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Ind Vs Pak) से होगा। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) ने दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों और खेल पर बड़ा बयान दिया है। रमीज राजा ने इस दौरान भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) मुकाबले के बारे में भी बात की। उनका कहना है कि यह महामुकाबला स्किल और टैलेंट (skill and talent) से ज्यादा मेंटल मैच होता है।
रमीज राजा ने कहा
पाकिस्तानी अखबार the dawn से बात चित करते हुए, रमीज राजा (Rameez Raja) ने कहा कि स्किल और टैलेंट से ज्यादा ये मेंटल लड़ाई है, अगर आप स्ट्रॉन्ग हैं तो इस मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) को हमेशा वर्ल्डकप (World Cup) में अंडरडॉग माना जाता था, लेकिन अब भारत ने भी हमें इज्जत देना शुरू कर दिया है। साथ ही वह कहते है कि कि पाकिस्तान को क्रेडिट (credit) दिया जाना चाहिए, क्योंकि हम लोग लगातार बेहतर कर रहे हैं और एक बिलियन डॉलर क्रिकेट टीम (cricket team) को हरा रहे हैं। हमारे पास भारत से कम साधन हैं, फिर भी हम उनकी टीम को मात दे रहे हैं। बता दें कि रमीज राजा (Rameez Raja) के इस बयान से टी20 वर्ल्ड कप से (T20 World Cup) पहले मैदान के बाहर भारत-पाकिस्तान (Ind Vs Pak) में जुबानी जंग की आशंका जताई जा रही है।
icc टूर्नामेंट में भिड़ती है दोनों टीम
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट (ICC and ACC tournaments) में भिड़ती हैं। इन टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा हमेशा पाकिस्तान पर भारी रहा। लेकिन पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान को भारत (Pak defeated Ind) पर जीत मिली। इसके बाद इस साल एशिया कप के पहले मैच में हारने के बाद पाकिस्तान ने सुपर-4 में (Super-4) भारत को हराया था। इसलिए अब हर किसी नजरें 23 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी है।
टी20 विश्व कप के लिए टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद , उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, फखर जाम और शाहनवाज दहानी।