Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी को लेकर रोहित का लापरवाही वाला जवाब, कहा- 'विश्व कप अभी दूर...'
ODI World Cup 2023: आज से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज हो रह है। सीरीज के पहले मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारी पर एक बड़ा बयान दिया है।;
भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) खेला जाना है। इस मेगा टूर्नामेंट को स्टार्ट होने में अभी 10 महीनों का समय बचा है। इस कड़ी में आज से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज हो रह है। इस सीरीज को 2023 वनडे विश्व कप की तैयारी के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। सीरीज के पहले मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023)की तैयारी पर एक बड़ा बयान दिया है।
वर्ल्ड कप में अभी भी 8-9 महीने बाकी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जब भी हम कोई मुकाबला खेलते हैं, तो फिर फ्यूचर के किसी ना किसी इवेंट के लिए वो तैयारी जरूर होती है। हालांकि वर्ल्ड कप (World Cup) में अभी भी 8-9 महीने बाकी हैं और हम अभी से इतनी दूर तक नहीं सोच सकते हैं। हालांकि, हमें उस चीज पर नजर रखने की जरूरत है, जो एक टीम के तौर पर करने की जरूरत है। हम कैसे सुधार कर सकते हैं और कैसे आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारे लिए ये काफी जरूरी है कि हम अभी से वर्ल्ड कप (World Cup) के बारे में ज्यादा कुछ ना सोचे। कॉम्बिनेशन या प्लेयर्स को लेकर अभी से कुछ नहीं सोचना है। मुझे और कोच(राहुल द्रविड़) को अच्छी तरह से पता है कि टीम की क्या जरूरत (approaches) है और वर्ल्ड कप नजदीक आने पर हम इस पर काम करेंगे। जब तक वर्ल्ड कप (World Cup) नहीं आ जाता है हम अच्छी खेलना चाहेंगे।"
टीम इंडिया के खेल पर रहेगी सबकी नजर
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे कुछ खिलाड़ी ब्रेक पर गए थे। इसके बाद अब फिर से इनकी वापसी हुई है। तकरीबन तीन हफ्तों का ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर से इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी (returned to the team) हुई है। बांग्लादेश और भारत के बीच रविवार को ढाका में मैच खेला जाना है। दोनों टीमों की नजरें इस मैच में जीत के साथ आगे जाने की तरफ होगी। अब देखना होगा कि टीम इंडिया (Team India) का खेल इसमें कैसा रहेगा।