Sachin Tendulkar: सचिन पत्नी अंजलि संग नया खेल सीखने निकले, वीडियो वायरल

Sachin Tendulkar Viral Video: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस समय थाईलैंड में हैं, जहां वो छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। इस बीच सचिन का एक वीडियो वायरल हुआ है। आप भी देखिये यह वायरल वीडियो...;

Update: 2022-12-29 12:10 GMT

भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों थाईलैंड (Thailand) के दौरे पर हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हम कई फोटो और वीडियो देख रहे हैं। इसी बीच सचिन ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें 49 साल की उम्र में वह कोई नया खेल सीख रहे हैं। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket in 2013) से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब 49 साल की उम्र में वे कौन सा नया खेल सीख रहे हैं, आइये जानते हैं...

सचिन का वीडियो वायरल

दरअसल, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस समय थाईलैंड में पत्नी अंजलि संग छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हैं। सचिन थाईलैंड में पूरी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। हाल में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) से एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह कयाकिंग (एक तरह से नौका चलाना) सीखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ट्रेनर ने उन्हें इसका तरीका सिखाया और फिर सचिन अपनी पत्नी अंजलि (wife Anjali) के साथ नाव लेकर समंदर में चले गए।

महान खिलाड़ी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलचस्प कैप्शन भी लिखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैंने पैडल अप करने की जगह पैडलिंग अप करने का फैसला किया।' पैडल अप क्रिकेट में करते हैं, वहीं पैडलिंग बोटिंग (during boating) के दौरान की जाती है।


15 दिनों से थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे सचिन

आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) कहे जाने वाले सचिन पिछल 15 दिनों से थाईलैंड में हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी एक खूबसूरत सेल्फी भी शेयर की थी। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने क्रिसमस (Christmas) के मौके पर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अनाथालय में बच्चों संग क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाइयां बांटी और उनके साथ कैरम (carrom) का भी लुत्फ उठाया।

Tags:    

Similar News