बुमराह को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को वाइफ संजना ने यूं कराया चुप, कहा- 'दिखता नहीं है क्या चोमू आदमी...
सोमवार को जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की। जिसके बाद से बॉलर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।;
भारतीय टीम के तेज बॉलर (Indian team's fast bowler) जसप्रीत बुमराह फिटनेस कारणों के (Asia Cup due to fitness reasons) चलते एशिया कप से बाहर है। इसी बीच सोमवार को बुमराह की पत्नी ने (trolled on social media) एक पुरानी तस्वीर शेयर की। जिसके बाद से बॉलर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने तस्वीर शेयर करते समय थ्रोबैक फोटो भी लिखा (trolling Bumrah) था। लेकिन कुछ लोगों ने बुमराह को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इसके जवाब में संजना ने (Sanjana) ट्रोलर्स की अच्छी क्लास लगाई है। संजना ने ऐसा करारा जवाब दिया कि एक ट्रोल की बोलती बंद हो (stopped speaking) गई।
संजना ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास
संजना ने सोमवार को (Sanjana shared a picture) बुमराह के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा, 'जसप्रीत के साथ प्यारी (old photo with Jaspreet) सी पुरानी फोटो है। मेरे और बुमराह के स्नीकर्स इस फोटो के स्टार्स हैं।' इस फोटो को शेयर करते हुए संजना ने थ्रोबैक हैशटैग भी (throwback hashtag) यूज किया था। तस्वीर में दोनों काफी खुश लग रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि शायद यह किसी ट्रिप की फोटो है। इसके बावजूद शख्स ने बुमराह को ट्रोल करने की कोशिश की थी और ऐसे कमेंट्स किए जिसमें आपत्तिजनक (objectionable words) शब्द भी थे। संजना ने ट्रोलर्स को इग्नोर करने के बजाय जवाब दिया और लिखा, 'थ्रोबैक फोटो है, दिखता नहीं है क्या चोमू (chomu man) आदमी?'
सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह को खूब ट्रोल किय
गौरतलब है कि हाल ही में जब भारतीय टीम (Indian team) पाकिस्तान के खिलाफ खराब गेंदबाजी (team lost against Pakistan) और फील्डिंग के चलते हार गई, तो सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह को खूब ट्रोल किया जाने लगा और कई लोगों ने उन्हें कहा कि एक तरफ टीम हार रही और दूसरी तरफ आप छुट्टियां मना रहे हैं।इस पर उनकी वाइफ संजना गणेशन ने (Sanjana Ganesan) ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।