IND vs IRE 2nd T20: भारत और आयरलैंड के दूसरे मैच में उमरान को मौका, गायकवाड के खेलने पर सस्पेंस
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर भारत 1—0 की बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, पहला टी20 मैच 12-12 का खेला गया।;
IND vs IRE (India vs Ireland): भारत और आयरलैंड (India and Ireland) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर भारत 1—0 की बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, पहला टी20 मैच 12-12 का खेला गया। आयरलैंड ने 109 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत ने यह मैच 9.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम (India team) अपना दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जाने का प्रयास करेगी। दूसरा मैच जीतने के बाद भारत साल 2022 में टी-20 में तीसरी सीरीज अपने नाम करेगी। इससे पहले वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies and Sri Lanka) से सीरीज जीत चुकी है। हालांकि, पहले मैच में भारतीय गेंदबाजी लय में नहीं दिखाई दी। गेंदबाजों ने महज 12 ओवर में 108 रन लुटाए है। वहीं, तेज गेंदबाज उमरान मलिक को फिर से फिर से टीम में जगह मिल सकती है। पहले मैच में उमरान ने एक ओवर में 14 रन दिए थे।
अक्षर पटेल (Axar patel) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालगे। गायकवाड और सैमसन में किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। दरअसल, पहले टी20 में ओपनर ऋतुराज गायकवाड के चोटिल होने के बाद उनके खेलने को लेकर संशय बरकरार है। उनकी जगह संजू सैमसन को मिल सकती है। दीपक हुड्डा औरा ईशान किशन ओपिंनग में उतर सकते है। पहले मैच भी बारिश की भेट चढ़ा था। जिसके बाद वह मैच 12—12 ओवर का खेला गया।
संभावित प्लेइंग-11Yuzvendra Chahal
भारतः ऋतुराज गायकवाड/संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।
आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, एंड्र्यू बालबर्नी (कप्तान), गारेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेर, क्रेग यंग,हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, एंडी मैकब्रायन, कोनोर ओल्फेट और जोशुआ लिटिल।