IND vs PAK: पाक का बेहद शर्मनाक रहा ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन, जानें कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
T20 World Cup: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जायगा।टी20 क्रिकेट (Aus in T20 cricket) में दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन किया है? यह जानना जरूरी है तो आइए जानते है...;
खेल: मेलबर्न में मंच तैयार है। भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak match) की टीमें तैयार हैं। महामुकाबाला बस शुरू होने जा रही है। दोनों टीमें इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का पहला मैच खेलेंगी। पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी और भारत की विस्फोटक बल्लेबाजी के बीच मैच होने की संभावना है। दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी (intention of winning)। हालांकि, टी20 क्रिकेट (Aus in T20 cricket) में दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलिया जमीन पर कैसा प्रदर्शन किया है? यह जानना जरूरी है तो आइए जानते है...
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के बोर्ड को मिली मंजूरी
पाकिस्तान ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में चार टी20 मैच (T20 matches) खेले हैं। इसमें उनकी स्लेट खाली रह गई है। पाकिस्तान को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान (Pakistan's team) ने अपना पहला टी20 मैच 2010 में ऑस्ट्रेलिया में खेला था। फिर 2019 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की टीम 150 के पार भी नहीं जा सकी। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान (Pak highest score) का सर्वोच्च स्कोर 150 है। इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया में भारत का शानदार प्रदर्शन-
ऑस्ट्रेलिया में टी20 क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन जबरदस्त है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 मैचों में सात मैच जीते हैं। उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच रद्द हो गया था। भारत ने अपना पहला टी20 मैच फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया में खेला था। आखिरी मैच दिसंबर 2020 में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया में पहले टी20 मैच में भारतीय टीम 74 रन पर पहुंच गई थी। यह ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारत का सबसे कम स्कोर है। तो 198 हाईएस्ट स्कोर है। 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 198 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 11 पारियों में 150 से अधिक रन (scored over 150 runs) बनाए हैं।
ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह.