T20 World Cup: IND vs PAK का मैच आज, पढ़ें कैसा रहा दोनों टीमों का अब तक का रिकॉर्ड
IND vs PAK LIVE Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइये जानते है दोनों टीमों का इतिहास...;
Cricket News: आज भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak match) के बीच शानदार मुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में (T20 World Cup 2022) दोनों टीमों का यह पहला मैच है और दोनों टीमें आज जीत के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगी। इस बीच, हालांकि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है, लेकिन पाकिस्तान की टीम (Pakistan's team) मजबूत फॉर्म में है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद 2021 टी20 विश्व कप मैच में भारत को एशिया कप (Asia Cup) में भी दो में से एक मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो आज इस मैच को कौन जीतेगा? इस पर सभी ध्यान दे रहे हैं। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ इतिहास...
दोनों टीमों का इतिहास
भले ही भारत और पाक (Ind and Pak) की क्रिकेट राइवलरी (cricket rivalry) दशकों पुरानी हो। लेकिन वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने सामने पहली बार साल 1992 में दिखाई दिए थे। वो वर्ल्ड कप (World Cup) भले ही पाकिस्तान ने इमरान खान की अगुवाई में जीता हो, लेकिन भारत के साथ हुए मुकाबले में पाक की टीम को (Pakistan's team) हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में भारत की टीम को 43 रन से जीत हासिल हुई थी। जिसके बाद 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप (1999 World Cups) में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद 2003 के वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान टीम (India and Pakistan) का महामुकाबला खेला गया। सेंचुरियन के मैदान में सईद अनवर ने भारत के खिलाफ शतक लगाया और 273 रन बना डाले। पाकिस्तान की बॉलिंग लाइनअप (Pakistan's bowling lineup) देखकर पहली बार ऐसा लगा था कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत को हरा देगा, लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की 92 रन की पारी ने पाकिस्तान की वर्ल्ड फेमस बॉलिंग अटैक को तबाह कर दिया और बाद में युवराज सिंह के अर्धशतक से भारत ने वो मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।
इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का ऐरा आया जिसकी कहानी शुरू होती है 2007 के टी20 वर्ल्ड कप से और 2016 तक। 2007 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले के साथ फाइनल मुकाबला दोनों जीते। उसके बाद 2011 का वनडे वर्ल्ड कप आया जिसमें भारत चैंपियन (league match) बना था और पाकिस्तन के खिलाफ हुए मैच में भारत 29 रन से जीता था। 2012 के टी20 वर्ल्ड कप (2012 T20 World Cup) में भारत को 8 विकेट से जीत हासिल हुई थी। 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर पाक के खिलाफ 7 विकेट से जीता था। 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाक को 76 रन से मात दी थी। साल 2016 में धोनी ने वर्ल्ड कप की अगुवाई की थी और इस टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup) भारत 6 विकेट से जीता था।
2021 के टी20 वर्ल्ड कप
उसके बाद दोनों टीमें पिछले साल हुए 2021 के टी20 वर्ल्ड कप (2021 T20 World Cup) में आमने सामने दिखाई दी थीं, जिसमें पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबलों में पाकिस्तान की पहली और इकलौती जीत है। इसलिए आज के महामुकाबला पर हर व्यक्ति की नजरे टिकी होगी।