T20 World Cup: Pak टीम की न्यू जर्सी की तस्वीर हुई लीक, फैंस ने तरबूजे की फोटो शेयर कर उड़ाया मजाक

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की नई जर्सी की तस्वीरें लीक हुई हैं। ये तस्वीरें सामने आते ही पाकिस्तान टीम का मजाक बनाया जा रहा है।;

Update: 2022-09-19 13:20 GMT

Cricket News: फिलहाल सभी टीमें आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए तैयार हैं। कई टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कुछ टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी (new jerseys) भी लॉन्च की है। मालूम हो कि टीम इंडिया ने भी हाल ही में अपनी जर्सी लॉन्च की थी। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान की टीम ने नई जर्सी लॉन्च कर दी है। पाकिस्तान ( Pakistan team) की इस टीम की नई जर्सी की तस्वीरें लीक हुई हैं। ये तस्वीरें सामने आते ही पाकिस्तान टीम का मजाक बनाया जा रहा है।

जानें क्या हैं मामला?

दरअसल पाकिस्तान के कप्तान (Pakistan captain) बाबर आजम (Babar Azam) और कुछ अन्य खिलाड़ियों की नई टी-शर्ट में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इन फोटोज का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। फोटो में बाबर आजम नई जर्सी और तरबूज की तस्वीर में नजर आ रहे हैं। फैंस ने इन फोटोज पर कमेंट कर उनका मजाक उड़ा रहे है। फैंस ने तरबूज के डिजाइन और उसके आधार पर वर्ल्ड कप की जर्सी का मजाक उड़ाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर बाबर आजम की (Babar Azam) ये फोटो वायरल हो रही है।

टीम इंडिया ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नई जर्सी लॉन्च नहीं की है। लेकिन नई जर्सी की कुछ तस्वीरें लीक होने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि इस बीच टीम इंडिया ने रविवार को ही अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी। आसमानी नीले रंग (sky blue color) की टीम इंडिया की नई जर्सी के लॉन्च के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma), हार्दिक पांड्या, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य स्टार खिलाड़ी मौजूद थे।

टी20 वर्ल्ड कप टीम

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर.के. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद उस्मान कादिर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, फखर जमान और शाहनवाज दहानी।

Tags:    

Similar News