T20 World Cup: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इन दो देशों से भिड़ेगी टीम इंडिया, ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी 16 टीमों के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है।;
टी20 वर्ल्ड कप का (T20 World Cup)बिगुल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बजा दिया (International Cricket Council ) है। मालूम हो कि यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। इसके लिए ICC ने टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी 16 टीमों के (16 teams participating)वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत भारतीय टीम को दो वॉर्म-अप मैच खेलने होंगे। जो 10 और 19 अक्टूबर को खेला जाएंगा। सभी मैच मेलबर्न (All matches) और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे।
10 दिन में 15 वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे
आईसीसी के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप में (15 warm-up matches)शामिल होने वाली सभी 16 टीमों के बीच 10 दिन में 15 वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे (T20 World Cup )। जो कुछ इस प्रकार है-
10 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम यूएई, स्कॉटलैंड बनाम नेदरलैंड्स, श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे
11 अक्टूबर: नामीबिया बनाम आयरलैंड
12 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम नेदरलैंड्स
13 अक्टूबर: जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, श्रीलंका बनाम आयरलैंड, स्कॉटलैंड बनाम यूएई
17 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश
19 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड बनाम भारत
एशिया कप में खेल रही टीम इड़िया
गौरतलब है कि टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप में खेल(Team India is currently)रही है जहां वो सुपर-4 के दो मैच(Super-4) गंवाकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई। हालांकि इस टीम को अभी अफगानिस्तान (against Afghanistan)से भी मैच खेलना है जो औपचारिकता भर रह गया है। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया (Team India)को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भी घर पर भिड़ना है। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को अभी 7 टी20 इंटरनेशनल और खेलने(T20 Internationals) हैं। जिसमें पहली टक्कर अफगानिस्तान से है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा। साउथ अफ्रीकी टीम से भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी(South African team)। मुकाबले 28 सितंबर से शुरू होंगे(28th September)।