T20 World Cup : कल से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, नोट कर लें कब-कब है भारत के मैच

T20 World Cup Match Timings: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में मैच की अलग-अलग टाइमिंग देखने को मिलेगी।;

Update: 2022-10-15 10:04 GMT

टी-20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। हर क्रिकेट फैन्स को इस दिन का इंतजार था और अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट (shortest format) का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में मैच की अलग-अलग टाइमिंग देखने को मिलेगी। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। पर्थ में खेले (played in Perth) जाने वाले सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेले जाएंगे, तो जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम (Symonds Stadium) के सभी मुकाबले सुबह 9.30 और दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की जगह

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक कुल 46 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे।सेमीफाइनल मैच 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) और एडिलेड में खेले जाएंगे। ऐसे में फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न (Melbourne) में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सभी मुकाबलों की टाइमिंग

India vs Pakistan: 23 अक्टूबर मेलबर्न क्रिकेट मैदान - दोपहर 1.30 बजे से

India vs A2: 27 अक्टूबर सिडनी क्रिकेट मैदान - दोपहर 12.30 बजे से

India vs South Africa:  30अक्टूबर पर्थ स्टेडियम - शाम 4.30 बजे से

India vs Bangladesh: 2 नवंबर एडिलेड ओवल - दोपहर 1.30 बजे से

India vs B1: 6 नवंबर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - दोपहर 1.30 बजे से

मालूम हो की A 2 और B1, वो टीमें होंगी जो क्वालीफायर के माध्यम से सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। क्वालीफायर (qualifier matches) के मैच 16 से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की टाइमिंग

आपको बता दें की सेमीफइनल और फाइनल मुकाबले (semi-final and final) दोपहर 1.30 बजे खेले जाएंगे। बतादें कि पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला जाएगा तो दूसरा एडिलेड ओवल के ग्राउंड पर होगा। जबकी विश्व चैंपियन का फैसला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News