Team India: इन भारतीय क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज के साथ किया है रोमांस, देखें लिस्ट

Cricketers in Bollywood: आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जो टॉप एक्ट्रेसेस (top actresses) के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं।;

Update: 2022-12-04 10:04 GMT

क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री का नाता बहुत पुराना है। ग्लैमर और खेल (glamor and sports) का यह अटूट बंधन हमेशा से ही किसी न किसी रूप में एक दूसरे से जुड़ा रहा है। चाहे फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस का फेमस क्रिकेटर (famous cricketer) से शादी करना हो या फिर किसी क्रिकेटर का खेल की दुनिया छोड़कर एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाना। आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जो टॉप एक्ट्रेसेस (top actresses) के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

शिखर धवन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का है। हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फिल्म 'डबल एक्स एल' ('Double XL') में नजर आए थे। इस रील में शिखर धवन हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के साथ एक रोमांटिक डांस करते नजर आए थे। इस फिल्म की तस्वीर भी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

अजय जडेजा

क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी रहे हैं। साल 2003 में आई फिल्म 'खेल' में अजय जडेजा नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने सेलिना जेटली के साथ रोमांस किया था। अजय जडेजा (Ajay Jadeja) टीम इंडिया (Team India) के लिए 15 टेस्ट मैच और 196 वनडे मैच खेल चुके हैं।

सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने मराठी फिल्म 'स्वाली प्रेमाची' (Swali Premachi) में एक लवर ब्वॉय का किरदार निभाया था। गावस्कर इसके अलावा एक और मराठी फिल्म (Marathi film) में नजर आ चुके हैं।

संदीप पाटिल

भारतीय क्रिकेट का जाना माना चहेरा संदीप पाटिल (Sandeep Patil ) भी फिल्मी पर्दे पर नजर आया था। संदीप पाटिल ने साल 1985 में पूनम ढिल्लों के साथ 'कभी अजनबी थे' (Kabhi Ajnabi The) में साथ नजर आए थे।

सलीम दुरानी

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुरानी (Salim Durani) फिल्म 'चरित्र' में दिखाई दे चुके हैं। सलीम दुरानी बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाॅबी (Parveen Babi) के काफी क्लोज माने जाते थे। 

Tags:    

Similar News