T20 World Cup से पहले भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बना 19वां ओवर, वर्ल्ड कप में न हो जाए बड़ा खेला
Team India 19th Over: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए टी20 मैच के 19वें ओवर में 26 रन दिए। भारत की डेथ बॉलिंग पिछले कई मैचों से सिरदर्द बनी हुई है।;
Cricket News: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त ले ली है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीती थी। ऐसे में देखा जा रहा है कि भारत आगामी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन भारतीय टीम का असली सिरदर्द डेथ बॉलिंग है। खासकर 19वें ओवर की गेंदबाजी भविष्य में होने वाले मैचों पर बुरा असर पड़ सकता है।
19वें ओवर में 36 गेंदों में 110 रन दिए
भारतीय गेंदबाजों के लिए 19वां ओवर करना मुश्किल हो रहा है, जो टी20 क्रिकेट में 20वें ओवर से ज्यादा महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया के गेंदबाज 19वें ओवर में काफी रन दे रहे हैं। इससे भारत को मैच भी हारने पड़े हैं। इसलिए जीत के लिए बड़ा संघर्ष करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी भारत को 238 रन का लक्ष्य बनाकर आसानी से जीत नहीं मिली। इस बार भी 19वें ओवर में भारत ने 26 रन दिए। पिछले 8 मैचों को ध्यान में रखते हुए, इनमें से 6 मैचों में भारत ने 19वें ओवर में 36 गेंदों में 110 रन दिए हैं। तो आगामी टी20 विश्व कप में भारत के लिए 19वां ओवर कौन फेंकेगा? यह बड़ा सवाल भारत के सामने है।
बुमराह की चोट और भी चिंताजनक
भारतीय गेंदबाजी को लेकर खबरें हैं कि मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बुमराह पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। खबर थी कि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी आराम दिया जाएगा। ऐसे में अगर भारत का मुख्य गेंदबाज आउट होता है तो डेथ ओवरों में गेंदबाजी की चिंता बढ़ सकती है। हालांकि युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेथ बॉलिंग स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम में लिया गया है, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ मैचों में काफी रन भी दिए हैं। वहीं टीम के अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को 19वें ओवर में काफी रन मिल रहे हैं ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि भारत विश्व कप में क्या करेगा।