RCB के पॉडकास्ट पर कोहली का खुलासा, बोले- बुरे वक्त में माही भाई के 2 मैसेज ने मुझ में जोश भर दिया

Virat Kohli and MS Dhoni: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने पॉडकास्ट में आईपीएल 2023 से पहले कई मुद्दों पर अपनी टीम से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे महान भारतीय कप्तान एमएस धोनी खराब वक्त में उनके साथ खड़े रहे।;

Update: 2023-02-25 06:58 GMT

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, आईपीएल 2023 की नीलामी में पैसों की बरसात करने वाली टीमें अब अपने स्टार खिलाड़ियों से उनकी अनसुनी कहानी जानने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी Virat Kohli ने पोडकास्ट में आईपीएल 2023 से पहले कई मुद्दों पर अपनी टीम से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे महान भारतीय कप्तान MS Dhoni खराब वक्त में उनके साथ खड़े रहे।

धोनी कभी फोन नहीं उठाते

विराट कोहली ने इस बातचीत में बताया कि अनुष्का के अलावा धोनी मेरे पूरे करियर में मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं, मुझे उनसे बड़ा सपोर्ट मिला। मेरे साथ मेरे बचपन के दोस्त, परिवार के अलावा सिर्फ वो ही हुआ करते थे जो मेरे साथ हुआ करते थे। यदि आप उन्हें किसी दिन कॉल करते हैं, तो 99 प्रतिशत संभावना है कि वह फोन नहीं उठाएगे। क्योंकि वह अपने फोन को देखते भी नहीं है।

कोहली आगे कहते हैं कि हालांकि ऐसा दो बार हो चुका है, जब उन्होंने मुझे मैसेज कर पूछा कि तुम कब दमदार वापसी कर रहे हो। बस यहीं से मुझे हिट मिला और मेरी पुरानी फॉर्म वापस आई। मैंने धोनी को हमेशा एक बहुत ही आत्मविश्वासी, मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति के रूप में देखा है जो किसी भी स्थिति को संभाल सकता है। वहां से निकलने का रास्ता खोज सकते हैं। हमें रास्ता दिखा सकते हैं। मैं जिस दौर से गुजर रहा हूं, Mahi bhai उससे गुजर चुके हैं।

Full View


धोनी ने विराट को किया मैसेज

कोहली ने कहा कि ऐसे में उनका मुझे मैसेज करना बहुत बड़ी बात है। ऐसा उसने दो बार किया। अपने संदेश में धोनी ने लिखा, 'जब लोग आपको मजबूत समझते हैं और वे आपको मजबूत देखते हैं, तो वे यह पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं। उनकी इस बात ने मुझ पर काफी असर छोड़ा क्योंकि मुझे हमेशा मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी के रूप में देखा गया है लेकिन कभी-कभी यह जरूरी होता है कि आप दो कदम पीछे हटें और देखें कि आपको कहां शांति मिलती है। कोहली ने एक महीने का ब्रेक लिया था जिसके बाद वह फॉर्म में लौटे।

कोहली ने बताई धोनी के मैसेज की वजह

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भले ही टीम को कोई खिताब न दिलाया हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी हमेशा चर्चा में रही है। इसके अलावा अगर MS Dhoni and Virat Kohli की बात करें तो दोनों सुपरस्टार खिलाड़ियों की दोस्ती दुनिया के सामने जग जाहिर है। दोनों ने भारतीय टीम में 15 साल तक साथ में क्रिकेट खेला। दोनों ने अपने करियर का टॉप फॉर्म साथ बिताया। उन्होंने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जिताए।


Tags:    

Similar News