FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप का आगाज आज से, ओपनिंग सेरेमनी और पहला मुकाबला यहां देखिये लाइव

Qatar World Cup 2022: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज आज से होने जा रहा है। यह टूनामेंट 20 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक होगा। 32 टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। साथ ही, कतर टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला पहला मिडिल ईस्ट कंट्री (Middle East country) बन जाएगा। पढ़िये अन्य डिटेल्स...;

Update: 2022-11-20 08:21 GMT

फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज आज से होने जा रहा है। यह टूनामेंट 20 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक होगा, जिसमें 32 टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। इसके साथ ही कतर टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला पहला मिडिल ईस्ट कंट्री (Middle East country) बन जाएगा। भव्य ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज पहला मुकाबला कतर और इक्वाडोर (Qatar and Ecuador) के बीच में खेला जाएगा। भारत में अगर आप इस वर्ल्ड कप (World Cup) के रोमांच का मजा लेना चाहते हैं, लेकिन लाइव टेलीकास्ट के बारे में डिटेल नहीं जानते हैं तो यहां सारी जानकारी नीचे दी गई हैं। 

1.फीफा विश्व कप 2022 का पहला मैच किसके बीच है?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाना है।

2. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला कब खेला जाएगा?

कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का पहला मुकाबला 20 नवंबर 2022, (रविवार) को खेला जाएगा।

3. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?

कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे से शुरू होगा।

4.फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी कितने बजे से है?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी (opening ceremony) भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से शुरू होगी।

5.फीफा वर्ल्ड कप 2022 Live Streaming कहां देख सकते हैं?

फीफा वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट (live telecast) Sports 18 और Sports 18 HD पर होगा। इन चैनलों पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

6. फीफा वर्ल्ड कप 2022 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं?

कतर और इक्वाडोर (Qatar and Ecuador) के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप JioCinema एप पर होगा और आप वेबसाइट पर फ्री में भी मैच देख सकते हैं।

ओपनिंग सेरेमनी में कौन प्रदर्शन करेगा?

बता दें कि फीफा ने अभी तक कलाकारों की पूरी सूची की घोषणा नहीं की है, लेकिन जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस (boy band BTS) परफॉर्म कर सकते हैं। वैसे तो ब्रिटिश गायिका दुआ लीपा और कोलंबियाई गायिका शकीरा जैसी चर्चित हस्तियों भी दिख सकती हैं। अन्य संभावित कलाकारों में ब्लैक आइड पीज, रोबी विलियम्स और भारतीय कलाकार नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी ओपनिंग सेरेमनी में अपनी कला का प्रदर्शन करती नजर आ सकती हैं। 

Tags:    

Similar News