IND vs NZ: कब, कहां और किस चैनल पर फ्री में देखें भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा मैच, ये रही पूरी डिटेल
IND vs NZ T20 Match live: पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। भारी बारिश के कारण पहले मैच में टॉस तक नहीं हो पाया था। अब दूसरे मुकाबले पर हर किसी की नजर है। तो आइए जानते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच दूसरा टी20 मैच कब , कहां और कैसे देखें,इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।;
IND vs NZ 2nd T20: भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand tour) पर है, जहां उसे मेजबान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज (T20 matches series) खेलनी है। हालांकि पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। भारी बारिश के कारण पहले मैच में टॉस तक नहीं हो पाया था। अब दूसरे मुकाबले पर हर किसी की नजर है। तो आइए जानते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच दूसरा टी20 मैच कब , कहां और कैसे देखें,इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।
1.भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कब होगा ?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कल यानी रविवार (Sunday) को दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। उससे आधा घंटा पहले टॉस किया जाएगा।
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कहाँ है?
भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) सीरीज का दूसरा टी20 मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
3.भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर फ्री में देख सकते हैं।
4. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच किस digital platform पर देख सकते हैं ?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आप 'aamzon prime video' पर भी देख सकते हैं।
टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज होगी
आपको बता दें कि दूसरे टी20 मैच के बाद तीसरा टी20 मैच 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा। जिसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज का पहला वनडे 25 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 27 नवंबर को सीडॉन पार्क में और तीसरा वनडे 30 नवंबर को हेगले ओवल में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज , भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।