Year Ender 2022: विराट और सूर्य नहीं, बल्कि इस एक भारतीय बल्लेबाज का रहा इंटरनेशनल क्रिकेट में बोलबाला
Most Runs in all formats for india 2022: भारतीय टीम ने 2022 की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच से की थी। भारतीय टीम इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप (Asia Cup and T20 World Cup) दोनों ही नहीं जीत सकी। लेकिन कई खिलाड़ियों ने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया।;
Most Runs in all formats for india 2022: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 के अंतर से जीत ली है। सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में भारत ने मेजबान टीम को 3 विकेट से हरा (Ind defeated ban) दिया। यह मैच भारत का 2022 का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारतीय टीम ने 2022 की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच से की थी। भारतीय टीम इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप (Asia Cup and T20 World Cup)दोनों ही नहीं जीत सकी। लेकिन कई खिलाड़ियों ने टीम के लिए कमाल प्रदर्शन किया। भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन थे और उन्होंने कितने रन बनाए हैं? आइए जानते हैं विस्तार से...
रोहित शर्मा - 995 रन
कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के लिए साल 2022 काफी मुश्किलों भरा रहा। 2014 के बाद यह पहला साल था जब रोहित के बल्ले से शतक नहीं लगा। उन्होंने 39 मैचों की 40 पारियों में 995 रन बनाए। इसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। उनका औसत महज 27.63 का रहा। रोहित का नाबाद 76 रन का रिकॉर्ड इस साल सबसे बड़ी पारी है। वह चोट के कारण साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से चूक गए थे। इंग्लैंड (England) में कोरोना के कारण टेस्ट नहीं खेले गए। वह चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी चूक गए थे
विराट कोहली - 1348 रन
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल दो अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए। दो साल से शतक का इंतजार कर रहे कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक लगाया। फिर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने शतक लगाया। उन्होंने 37 मैचों में 38.51 की औसत से 1348 रन बनाए। वह इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। लेकिन टेस्ट में उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला.
ऋषभ पंत - 1380 रन
कुछ मैचों को छोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh) ने सीमित ओवरों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके बाद भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। सीमित ओवरों के मैच में पंत फॉर्म में नहीं थे और उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पंत ने 43 पारियों में 37 की औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से 1380 रन बनाए। उन्होंने दो टेस्ट और एक वनडे में तीन शतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने 7 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह इस साल टेस्ट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सूर्यकुमार यादव- 1424 रन
अकेले टी20 मैचों में 1164 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए 2022 यादगार साल रहा। उन्होंने इस साल भारत के लिए 43 पारियों में 1424 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40.68 और स्ट्राइक रेट 157.87 का रहा। सूर्य ने दो शतक बनाए और दोनों टी20ई में आए। वे टी20 में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
श्रेयस अय्यर - 1609 रन
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 2022 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए। अय्यर ने 39 मैचों की 40 पारियों में 48.75 की औसत से 1609 रन बनाए। इसमें एक शतक समेत 14 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी सर्वाधिक पारी 113 रन की थी। इसके बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया। श्रेयस (Shreyas) बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के हीरो बन गए हैं।