Women's IPL: अगले साल से शुरू होगा महिला आईपीएल का रोमांच, BCCI ने तैयार किया ये खास प्लान
women's ipl: Bcci आगामी महिला टी20 विश्व कप के बाद महिला आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रहा है।;
खेल : बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल को (women's IPL) लेकर अहम जानकारी सामने आई है। Bcci आगामी महिला टी20 विश्व कप के बाद महिला आईपीएल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Bcci ने इसके लिए खास प्लान तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Bcci अगले साल मार्च के महीने में महिला आईपीएल के (Women's IPL) आयोजन पर विचार कर रहा है। यानी 2023 में खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) के बाद और पुरुष आईपीएल से पहले महिला आईपीएल होने की संभावना है।
बीसीसीआई की खास योजना
Bcci की मौजूदा योजना के मुताबिक महिला आईपीएल का पहला सीजन वेन्यू पर ही खेला जाएगा यानी भारत में ही होंगे सरे मैच। इस लीग में सिर्फ पांच टीमें हिस्सा लेंगी। पुरुषों के आईपीएल की तुलना में इस लीग में एक टीम अपने प्लेइंग इलेवन में 4 के बजाय 5 विदेशी खिलाड़ियों (5 foreign players) को शामिल कर सकती है। इन पांच विदेशी खिलाड़ियों में से चार उन देशों से होंगे जो आईसीसी के पूर्ण सदस्य हैं। तो 5वां खिलाड़ी एसोसिएट्स देश से हो सकता है। प्रत्येक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी होंगे। जिसमें अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ी (6 foreign players) होंगे।
महिला आईपीएल लीग की टीम के नाम क्या होंगे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड को (board) अभी यह तय करना है कि महिला आईपीएल टीमों को शहर के नाम पर बेचा जाए या जोन के नाम से। यदि टीमों को क्षेत्र के आधार पर बेचा जाता है, तो वे उत्तर (जम्मू / धर्मशाला), दक्षिण (कोच्चि / विशाखापत्तनम), मध्य (इंदौर / नागपुर / रायपुर), पूर्व (रांची / कटक), उत्तर पूर्व (गुवाहाटी) और होने की संभावना है। पश्चिम (पुणे/राजकोट)। महिला आईपीएल लीग मैच केवल उन्हीं स्थानों पर आयोजित किए जा सकते हैं जहां पुरुष आईपीएल मैच नहीं खेले जाते हैं। इसके अलावा आपको बता दें की इस संबंध में फैसला bcci के नए पदाधिकारियों के चुनाव के बाद लिया जाएगा। महिला आईपीएल लीग (Women's IPL League) के ग्रुप मैचों में टीमें दो बार आमने-सामने होंगी। इस लीग में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए टीम एलिमिनेटर मैच खेलने का मौका मिलेगा।