WPL 2023: किंग कोहली से अपनी तुलना नहीं करना चाहती मंधाना, जानें RCB की महिला कप्तान ने क्यों कही ये बात

Smriti Mandhana Virat kohli Comparison: विराट कोहली से तुलना किए जाने पर भड़क गई स्मृति मंधाना। उन्होंने कहा कि...;

Update: 2023-03-05 13:41 GMT

Women's Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी की कप्तान Smriti Mandhana ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जबकि दिल्ली की कप्तान मैग लेनिंग ने 72 और शेफाली वर्मा ने 84 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए आरसीबी को अच्छी शुरुआत दी। इसी बीच मंधाना का एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुनिया के महान खिलाड़ी विराट कोहली से अपनी तुलना किए जाने पर भड़क गईं।

अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए Smriti Mandhana ने कहा कि मैं खुद की तुलना विराट कोहली से करना पसंद नहीं करती, क्योंकि विराट कोहली ने अब तक जो हासिल किया है वो कमाल है। हां, मुझे उम्मीद है कि मैं उस स्तर तक पहुंच सकती हूं, लेकिन मैं उनके करीब भी नहीं हूं। उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए जो कुछ भी हासिल किया है, मैं भी टीम के लिए अच्छा करने की कोशिश करूंगी। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना और आरसीबी मेन्स टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसलिए मंधाना की तुलना कोहली से की जाती है।

विराट कोहली ने मंधाना को कप्तान बनाने का ऐलान किया

बता दें कि आरसीबी की टीम ने महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में Smriti Mandhana को अपनी टीम में शामिल किया था। इसके कुछ दिनों बाद आरसीबी टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डुप्लेसी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्मृति मंधाना को कप्तान बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि हैलो आरसीबी फैन्स  यह आपकी जर्सी नंबर-18 यहां एक विशेष घोषणा करने आया है। एक दशक तक आरसीबी का नेतृत्व करना मेरे करियर का बहुत ही सुखद और यादगार समय रहा है। एक कप्तान सिर्फ टीम का लीडर नहीं होता, वो वह होता है जो अपनी टीम के लिए एक परंपरा बनाता है और अतीत की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करता है।


Tags:    

Similar News