'Sky के बैटिंग कोच थे अब तुम्हारे बॉलिंग कोच बन गए', चहल ने कुलदीप का लिया मजाकिया इंटरव्यू
IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार 12 जनवरी को दूसरे वनडे के बाद युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव का मजाकिया इंटरव्यू लिया। आइए जानें इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई...;
भारत बनाम श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच दूसरा वनडे गुरुवार को ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस मुकाबले के जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे। इस मुकाबले में कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ अब कुलदीप के इंटरनेशनल क्रिकेट (Kuldeep's international cricket) में 200 विकेट पूरे हो गए हैं।
कुलदीप यादव ने कहा
इस क्रम में श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार 12 जनवरी को दूसरे वनडे के बाद चहल ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का मजाकिया इंटरव्यू लिया, जिसे BCCI.tv पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में कुलदीप चहल को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि "मैं आपके सुझावों के लिए आपको धन्यवाद देना चाहूंगा। आपने पूरी टी20 सीरीज खेली और पिछला वनडे भी खेला। मैं सीधे टेस्ट मैच (Test matches) से सफेद गेंद के क्रिकेट में आ रहा था। आपने इनपुट्स दिए। चूंकि आप लड़कों के साथ इतना खेल रहे थे। आपको पता था कि कैसे गेंदबाजी करनी है, इसलिए इसके लिए धन्यवाद। ये छोटे इनपुट बहुत महत्वपूर्ण हैं। बेशक, हम इन दिनों मैदान पर एक साथ इतना नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मुझे आपसे जो बाहरी इनपुट मिलते हैं, वे भी बहुत मददगार होते हैं।” अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने वाले चहल ने फौरन जवाब दिया, “सूर्य के तो हम बल्लेबाजी कोच थे ही, अब कुलदीप यादव के भी गेंदबाजी कोच बन गए। ये नोट कर लीजिए।''
कुलदीप ने 3 विकेट लिए थे
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी लोग प्यार से KULCHA बुलाते हैं। इसके अलावा बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चहल की जगह कुलदीप को मौका मिला था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 51 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) रहे।