गोरखपुर में मिले 50 से अधिक मरे हुए चमगादड़, देखिए कोरोना के कारण मौत पर क्या बोले वन अधिकारी

गोरखपुर के बेलघाट में 52 चमगादड़ मरे हुए मिले हैं। डिविजनल फारेस्ट अफसर अवनीश कुमार ने बताया कि बेलघाट में जो 52 चमगादड़ मृत पाए गए हैं। चमगादड़ों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए IVRI बरैली भेजी जाएगी।;

Update: 2020-05-26 16:36 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है, दरअसल गोरखपुर के बेलघाट में 52 चमगादड़ (Bats Died In Gorakhpur) मरे हुए मिले हैं। डिविजनल फारेस्ट अफसर अवनीश कुमार ने बताया कि बेलघाट में जो 52 चमगादड़ मृत पाए गए हैं, उनमे से तीन चमगादड़ों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए IVRI बरैली भेजी जाएगी। अवनीश ने बताया कि अभी इन चमगादड़ों की मौत को कोरोनावायरस महामारी से जोड़ना अभी ठीक नहीं है, इनकी मौत का कारण कीटनाशक दवाईयां या अन्य कुछ हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि उसके बाद ही कुछ इनकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से निकला है, और ऐसा माना जाता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चमगादड़ों से ही हुई है। 

भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब पहुंच चुका है। देशभर में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, सिर्फ गोरखपुर की बात करें तो आज 6 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। 

Also Read- भारत में अब पैंगोलिन जंतु का भी होगा कोरोना टेस्ट, क्वारंटीन सेंटर से किया था रेस्क्यू


Tags:    

Similar News