सीएम योगी ने औद्योगिक एसोसिएशन के साथ की बैठक, एमओयूएस पर हस्ताक्षर हुए

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के अंदर या बाहर से आने वाले हमारे जितने भी प्रवासी श्रमिक हैं। उनके हाथों को काम मिल सके इसके लिए निरंतर प्रयास हो रहा है।;

Update: 2020-05-29 06:55 GMT

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज औद्योगिक एसोसिएशन के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान लॉकडाउन के बीच राज्य में लौटे प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए समझौता ज्ञापनों (एमओयूएस) पर हस्ताक्षर किए गए।

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के अंदर या बाहर से आने वाले हमारे जितने भी प्रवासी श्रमिक हैं। उनके हाथों को काम मिल सके इसके लिए निरंतर प्रयास हो रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए स्किल मैंपिग की कार्यवाही हो रही है। अब तक 18 लाख से अधिक श्रमिकों की स्किल मैंपिग हो चुकी है।

प्रदेश सरकार विभिन्न राज्यों से कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निशुल्क ट्रेन एवं बस की व्यवस्था की गई। अब तक 27 लाख से अधिक कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षित और सकुशल प्रदेश वापसी कराई गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है। इसी बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजूदरों केंद्र और राज्य सरकारें उन्हें उनके घर पहुंचवा रही हैं।

प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच जाएं, इसलिए बसों और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का चलाया गया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए सीएम योगी सरकार ने निशुल्क ट्रेन एवं बस की व्यवस्था है। 

Tags:    

Similar News