नोएडा में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
एक हफ्ते में दूसरी बार नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले बीत महीने 29 मई को दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई राज्यों में भूकंप आया था।;
देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जैसे ही लोगों को भूकंप की जानकारी हुई तो तत्काल घरों से बाहर निकल आये। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है।
बताया जा रहा है कि भूकंप रात करीब 10:42 बजे आया था। शुरुआती जानकारी में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्व नोएडा बताया गया है।
बता दें कि एक हफ्ते में दूसरी बार नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले बीत महीने 29 मई को दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई राज्यों में भूकंप आया था।
उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी। कोरोना वायरस महामारी संकट के चलते भूकंप आने की वजह से लोगों के मन में भी खौफ का माहौल बना हुआ है।
दिल्ली-एनसीआर में कई बार आ चुका है भूकंप
जानकारी के लिए आपकों बता दें कि अप्रैल और मई के महीने में कई बार दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली में बीते महीने 15 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता केवल 2.2 मापी गई थी।
इससे पहले दिल्ली में 10 मई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंर की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। वहीं 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।