यूपी में शादी से इंकार पर डबल मर्डर, प्रेमी ने प्रेमिका के माता-पिता को उतारा मौत के घाट

यूपी में एक प्रेमी (Lover) ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता की गला रेतकर हत्या कर दी।;

Update: 2020-05-26 09:24 GMT

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शादी से इंकार पर डबल मर्डर का अंजाम दे दिया। एक प्रेमी (Lover) ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता की धारदार हथियार से गला रेतकर (Sore Throat) हत्या कर दी। यह घटना सोमवार रात गोसाईगंज थाना के सलारपुर गांव की है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। मृतकों की पहचान सलारपुर गांव निवासी राम मिलन मिस्त्री और उनकी पत्नी राजकुमारी के रूप में हुई।

शादी की नहीं बनी बात तो प्रेमी ने कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि सोमवार रात दंपती अपने घर की छत पर सो रहे थे। अचानक देर रात कसमऊ गांव निवासी लालमणि उर्फ लल्लू घर में घुस गया और दोनों से शादी की बात करने लगा। इस पर परिजनों ने अपनी बेटी की शादी लल्लू के साथ करने से साफ मना कर दिया।

बस फिर क्या था लल्लू ने धारधार हथियार निकालकर दोनों का गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लल्लू मौके पर से फरार हो गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के जरिए घटना की छानबीन करना शुरू की।

Also Read-धनबाद में एक पुल से नदी में जा गिरी कार, 5 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

जहां घटना के खिलाफ कुछ सबूत मिले। इसके बाद हालात को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की बेटी और लालमणि उर्फ लल्लू के बीच पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था।

हाल ही में 8-9 महीने पहले लल्लू ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसकी जानकारी लगने पर दोनों के रिलेशन में दरार पड़ गई थी। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने अश्लील वीडियो के मामले को खत्म कर दिया था।

Tags:    

Similar News