हापुड़ : भाजपा नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना धौलाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक भाजपा नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिसबल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना से क्षुब्ध सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया।;

Update: 2019-09-10 02:48 GMT

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना धौलाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक भाजपा नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिसबल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना से क्षुब्ध सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया।

पुलिस ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार धौलाना के करनपुर जटृ निवासी एवं भाजपा के मंडल महामंत्री राकेश शर्मा जब सोमवार सुबह स्कूल में पढ़ाने के लिए अपनी बाईक से जा रहे थे तभी सपनावत नहर के निकट दिनदहाड़े बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलायी।

जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

वहीं भाजपा नेता राकेश शर्मा की हत्या की घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस बीच घटना से क्षुब्ध सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। शीघ्र ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगें। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News