खराब ड्यूटी सिस्टम से परेशान सिपाही ने की आत्महत्या, पिता ने लगाए पुलिस निरीक्षक पर गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। महज 25 साल की उम्र में नौकरी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले पंकज बालियान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार केवल और केवल खराब ड्यूटी सिस्टम है। साथ सिपाही ने लिखा कि मेरा त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा।;

Update: 2019-07-10 03:31 GMT

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। महज 25 साल की उम्र में नौकरी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले पंकज बालियान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार केवल और केवल खराब ड्यूटी सिस्टम है। साथ सिपाही ने लिखा कि मेरा त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा।

इस मामले के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। संबंधित थाने के प्रभारी मुकेश कुमार ने पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ दिया। पंकज की काल डिटेल निलकवाई जा रही है, उसके फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

मृत सिपाही पंकज बलियान के पिता नरेश बालियान ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार थाना पुलिस को बताया है और इसके लिए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

पिता नरेश की माने तो उनके बेटे को थाना पुलिस ड्यूटी के नाम पर रोज टार्चर करती थी। नौकरी से परेशान पंकज कहता था कि इससे अच्छा आरपीएफ में नौकरी कर लेता। पिता ने बताया कि बेटे को रोज शराब का धंधा करने वालों को पकड़कर लाने के लिए कहा जाता था।

जिससे बेटा परेशान हो गया और फिर उसने आत्महत्या कर ली। उसकी लाश कमरे में रस्सी से लटकी हुई मिली। थाना प्रभारी ने निरीक्षक को जानकारी दी। पुलिस के आला अफसरों ने कहा कि जांच करवाई जा रही है दोषी पाए जाने पर पुलिस वालों पर भी कार्रवाई होगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News