यूपी में 8 नए कोरोना संक्रमित, 52 जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1192 हुई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इससे 52 जिलों में कुल पॉजिटिव मरीजों (Positive patients) की संख्या 1192 हो गई है।;

Update: 2020-04-21 07:01 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से मेरठ में तीन, लखनऊ में दो और आगरा में एक मरीज पाए गए हैं। लखनऊ के केजीएमयू से जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना (Coronavirus) की पुष्टि हुई है। इससे अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1192 हो गई है।

इसमें जमाती (Tablighi Jamaat) और उनके संपर्क में आए 820 लोग शामिल हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1192 में से अब तक 140 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सभी स्वस्थ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं राज्य में अब तक कुल 18 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

आगरा सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित 

राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिला आगरा है। यहां अब तक कुल 242 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। इसके अलावा लखनऊ में 169, नोएडा में 100, मेरठ में 78, सहारनपुर में 72, कानपुर नगर में 60, फिरोजाबाद-मुरादाबाद में 58, गाजियाबाद में 46, शामली-बिजनौर में 26, बस्ती में 19, बुलन्दशहर में 18, हापुड़-सीतापुर-अमरोहा में 17, रामपुर-बागपत में 15, वाराणसी में 14, बदायूं में 13 केस  पाए गए हैं।

वहीं औरैय्या-आज़मगढ़-संभल में 7-7, मथुरा-महराजगंज-प्रतापगढ़-बरेली-गाजीपुर-कन्नौज में 6-6, जौनपुर-मुजफ्फरनगर में 5-5, लखीमपुर खीरी-हाथरस-मैनपुरी में 4-4, मिर्जापुर-इटावा-कासगंज-एटा में 3-3, पीलीभीत-हरदोई-कौशाम्बी-बांदा-रायबरेली में 2-2, शाहजहांपुर-भदोहीं-बाराबंकी-उन्नाव-प्रयागराज-गोंडा-मऊ-सुल्तानपुर-संतकबीरनगर में 1-1 मरीज पाए गए हैं।

प्रदेश में अब तक 18 की मौत

प्रदेश में अब तक 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ और फिरोजाबाद में 1-1, मुरादाबाद में 3, मेरठ में 3 और आगरा में 6 कोरोना मरीजों की मौतें हुईं हैं। वहीं अब तक 140 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आगरा से 18, लखनऊ से 9, गाजियाबाद से 13, नोएडा से 43, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 1, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी और शामली से 2-2, जौनपुर से 1, मेरठ से 17, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, फ़िरोज़ाबाद और प्रतापगढ़ से 3-3, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, बाराबंकी और प्रयागराज से 1-1 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News