प्रयागराज: बच्चे का अपहरण करके भाग रहे अपहर्ता ने खुद को मारी गोली
प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में एक बच्चे को अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर भदोही की तरफ भाग रहा था जहां उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस से बचने के लिए उसने खुद को ही गोली मारकर घायल कर लिया।;
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में एक बच्चे को अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर भदोही की तरफ भाग रहा था जहां उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस से बचने के लिए उसने खुद को ही गोली मारकर घायल कर लिया। आरोपी ने तीन करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद अपहर्ता की मौत हो गई।
Prayagraj: A child was abducted by former driver of his father's car y'day evening from his school's gymnastic hall; was rescued in the night by police in Bhadohi. Accused who had demanded Rs 3 cr as ransom, shot himself in panic on seeing the police & succumbed to his injuries pic.twitter.com/4FG60uztY8
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2019
प्रयागराज के अल्लापुर में अभिषेक सिंह एडीए समेत कई विभागों में ठेकेदारी करते हैं उनका बेटा शहर के ही सेंट जोसेफ कॉलेज में पहली क्लास में पढ़ाई करता है। मंगलवार को ड्राइवर वीरेंद्र कुमार बेटे को लेकर बीएचएस पहुंचा। वह उसे वहां छोड़कर चल दिया। तभी पुराना ड्राइवर संजय यादव आ गया।
संजय बेटे रणवीर को शापिंग कराने के बहाने अपनी कार में बैठाकर चला गया। शाम को अभिषेक के मोबाइल पर फोन आया कि रणवीर का अपहरण हो गया है। उसकी जान की सलामती चाहते हो तो तीन करोड़ का इंतजाम कर दो। अभिषेक के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह पत्नी अमिता को लेकर तुरंत बीएचएस की ओर भागे। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App