शराब के नशे में डूबे पिता अपनी बेटी के जान का दुश्मन बन बैठा, हुई मौत
यूपी में शराब के नशे में डूबे पिता अपनी बेटी के जान का दुश्मन बन गया। इससे बेटी की मौत (Death) हो गई।;
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown-3.0) के बीच शराब बेचने पर छूट दे दी गई है। इस बीच हर रोज शराब नशे से जुड़ी वारदात सामने आ रही है। ऐसे ही खबर बदायूं जिले से आई है। बदांयू (Badaun) के एक गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में डूबा हुआ अपने घर पहुंचा।
शराबी पति घर पहुंचकर अपनी पत्नी से उलझ गया। जहां मौजूद दो साल की मासूम बेटी पर अपना गुस्सा निकाल दिया। विवाद के बीच अपने बेटी को जमीन पर पटक दिया। इसके चलते बेटी की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। यह घटना बदांयू जिले के कोतवाली बिसौली क्षेत्र की है।
Also Read- यूपी में धारदार हथियार से पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बिसौली कोतवाली के इंस्पेक्टर पंकज लवानिया ने बताया कि बिसौली नगर के वार्ड नंबर 15 का रहने वाला सुखपाल गुरुवार को शराब पीकर अपने घर आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। झगड़ा बढ़ने पर सुखपाल ने अपनी दो साल की बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया।
परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां मासूम बेटी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। लवानिया ने बताया कि पुलिस ने सुखपाल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। उसकी पत्नी की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलते ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सुखपाल को जेल भेज दिया जाएगा ।