अलीगढ़: पुलिस और आरएएफी के फ्लैग मार्च के दौरान सड़कों पर उतरे लोग, न्याय की करने लगे मांग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव जारी है। तनाव के मद्देनजर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।;

Update: 2019-06-09 08:41 GMT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव जारी है। तनाव के मद्देनजर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

वहीं पुलिस और आरएएफी की टीम ने एक मार्च निकला। ताकि इलाके में तनाव की स्थिति को देखा जाए और इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने न्याय की मांग की। भारी सुरक्षाबलों के बावजूद भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जमकर इस घटना का विरोध कर रहे हैं। 

विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मर्डर केस को लेकर एसआईटी की एक टीम का गठन कर दिया गया है। जो जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि पिता से लेनदेन का विवाद था। 10 हजार के लेनदेन विवाद में जाहिद ने 30 मई को मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड तक सभी इस हत्या को लेकर आलोचना कर रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News