अवनीश अवस्थी बोले यूपी के 10 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, टेस्टिंग क्षमता को भी बढ़ाया गया
10 जिले अब कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। 22 जिले पहले से ही कोरोना संक्रमण से मुक्त थे। फिर भी मुख्यमंत्री सीएम योगी का आदेश है कि ऐसे मुक्त जिलों में भी पूरी सतर्कता और सावधानियां बरतीं जाए।;
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सप्लाई चेन में शामिल लोग, जिला प्रशासन के अधिकारियों, संस्थाओं, कम्युनिटी किचन चलाने वालों और उनके द्वारा बनाए गए भोजन की जांच के आदेश दिए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आगे बताया कि कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता को और अधिक बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को ही सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद और भी कई स्थानों पर कोविड फंड से कोविड समिति ने स्वीकृति जारी की है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग मंडली चिकित्सा विभागों में भी और शेष जगहों पर भी टेस्टिंग लैब स्थापित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करे।
किसी भी दिशा में सुरक्षा चक्र में कोई छूट न हो
10 जिले अब कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। 22 जिले पहले से ही कोरोना संक्रमण से मुक्त थे। फिर भी मुख्यमंत्री सीएम योगी का आदेश है कि ऐसे मुक्त जिलों में भी पूरी सतर्कता और सावधानियां बरतीं जाए। किसी भी दिशा में सुरक्षा चक्र में कोई छूट न हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज इस बात की भी समीक्षा की गई है कि औद्योगिक कार्यों के कच्चे माल और तैयार माल की ढुलाई में किसी वाहन और ट्रक के आवागमन में रोक न हो।