यूपी के कोरोना मुक्त जिलों में फिर से अटैक, अयोध्या नगरी में लागू रहेगी धारा 144

युपी के कोरोना मुक्त ( Corona Free) जिलों में फिर से वायरस का अटैक हुआ है। वहीं, अयोध्या नगरी (Ayodhya city) में धारा 144 लागू रहेगी।;

Update: 2020-04-28 08:21 GMT

उत्तर प्रदेश के हालात और भी ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों 115 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या 1993 हो गई है। कुल मरीजों में से अभी 1565 एक्टिव केस (Corona Case) हैं। वहीं अब तक 399 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

कुल केस में सबसे ज्यादा 1089 लोग तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े हैं। मंगलवार को लखनऊ में 1 और सीतापुर में 1 मरीज मिला। इस बीच, एक चिंताजनक खबर आई है कि जिस जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था, उस जिले में फिर से वायरस का अटैक हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 11 जिलों को कोरोना से मुक्ति मिल चुकी थी, लेकिन इनमें से 4 जिलों में फिर से वायरस की एंट्री हो गई। वहीं 7 जिले लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाँथरस, हरदोई, महराजगंज, बाराबंकी और कौशाम्बी में कोरोना के एक भी मरीज नहीं है।

आयोध्या में 24 जून तक जारी रहेगी धारा 144 (Section 144)

संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए योगी सरकार ने आयोध्या में 24 जून तक धारा 144 लागू रहने का आदेश जारी किया है। धारा 144 लागू रहने के साथ गुटखा, मसाला और नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा। वहीं बाइक पर एक और कार में दो सवारी ही सफर कर सकेंगे।

इसके अलावा मीडिया से जुड़े किसी भी प्रोग्राम को शुरू करने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। सभी धार्मिक, राजनीतिक और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गई है।

Also Read- बुलंदशहर के एक मंदिर में दो पुजारियों के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

चार जिलों में फिर से कोरोना की एंट्री

उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा आगरा में 384 केस पाए गए हैं। वहीं लखनऊ में 204, गाजियाबाद में 58, नोएडा में 133, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 197, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 104, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 92, बरेली में 7, बुलन्दशहर में 50, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 100, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 3, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1 संक्रमित मरीज मिला।

इसके अलावा कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 30, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 10 व बदायूँ में 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 13, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 23, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 2, झाँसी-गोरखपुर में 1-1 कोरोना केस पाए गए हैं।

399 मरीज हुए कोरोना से मुक्त

प्रदेश में अब तक आगरा में 52, लखनऊ में 37, गाजियाबाद में 31, नोएडा मेंं 71, लखीमपुर-खीरी में 4, कानपुर नगर में 7, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 3, वाराणसी में 8, शामली में 18, जौनपुर में 4, बागपत में 11, मेरठ में 46, बरेली में 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं बुलन्दशहर से 9, बस्ती से 13, हापुड़ से 4, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फ़िरोज़ाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 10, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, मिर्जापुर से 1, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, बिजनौर से 1, सीतापुर से 12, प्रयागराज से 1, बदायूं से 1, रामपुर से 5, मुजफ्फरनगर से 3, अमरोहा से 5 और कन्नौज से 1 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। 

Tags:    

Similar News