बिजनौर हिंसा में हुई थी सुलेमान की मौत, पुलिस के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

बिजनौर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन मेें अनस और सुलेमान की मौत हो गई थी। इस पर सुलेमान के भाई ने पुलिस के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।;

Update: 2019-12-30 06:10 GMT

बिजनौर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध प्रदर्शन 20 दिसंबर को हिंसक हो गया था। जिसमें 2 युवक अनस और सुलेमान की मौत हो गई थी। सुलेमान के भाई ने पूर्व थाना प्रभारी राजेश सोलंकी, दरोगा आशीष तोमर, स्वाट टीम के सिपाही मोहित और तीन अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

सुलेमान के भाई का आरोप है कि पुलिस ने सुलेमान को घर से ले जाकर मदरसे के सामने वाली गली में उसे गोली मारी। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में पहले से ही एक केस दर्ज है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले से केस दर्ज है। थाना नहटौर में उपद्रवियों के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज है। इस शिकायत के तहरीर को सलंग्न करते हुए ही जांच की जाएगी।

वहीं पुलिस का कहना है कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान दरोगा आशीष तोमर की सर्विस पिस्टस छीन ली गई थी। इस दौरान सुलेमान ने स्वाट टीम के सिपाही मोहित को गोली मारी। मोहित ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई, जिससे वे घायस हो गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News