बीजेपी मंत्री रघुराज चाहते थे बुर्के पर रोक, पार्टी ने भेजा नोटिस
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने सरकार से मांग की थी कि भारत में बुर्के पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा था कि भारत में आतंकवादी घुसने के लिए बुर्के का इस्तेमाल करते हैं;
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मंत्री रघुराज सिंह के विवादित बयान पर संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। उत्तर प्रदेश में मंत्री रघुराज सिंह ने मांग की थी कि सरकार को बुर्के पर बैन लगा देना चाहिए।
रघुराज सिंह ने कहा था कि इस समय शाहीन बाग आंदोलन में जो बैठे हैं वो बुर्के का अनुचित प्रयोग कर रहे हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज सिंह को कारण बताओ नोटिस भेजा है। पार्टी ने रघुराज सिंह के बयान को संज्ञान में लेते हुए माना है कि उन्होंने पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध अशोभनीय बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने सरकार से मांग की थी कि भारत में बुर्के पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा था कि भारत में आतंकवादी घुसने के लिए बुर्के का इस्तेमाल करते हैं। जैसा अभी शाहीन बाग में हो रहा है। बुर्के का गलत प्रयोग हो रहा है।
Raghuraj Singh had said, "I demand the state and central govt to ban the burqa, as terrorists use burqa to enter the country. Likewise, in Shaheen Bagh these days most of those wearing burqa are misusing it. Therefore its usage should be stopped." https://t.co/B4GBixwUc1
— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2020