आरएसएस के गढ़ नागपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी बसपा प्रमुख मायावती

बसपा प्रमुख मायवाती (BSP Chief Mayawati ) महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) के मद्देनजर सोमवार को नागपुर (Nagpur) में जनसभा को संबोधित करेंगी।;

Update: 2019-10-13 14:51 GMT

बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में जनसभा को संबोधित करेंगी। जिसमें बड़ी संख्या में बसपा प्रत्याशियों (BSP Candidates) और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। मायावती ने रविवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को वह नागपुर के इंदौरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी। 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों को निशाना बनाया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव को देखते सभी पार्टियां कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है। सभी प्रमुख पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में वोटिंग 21 तारीख को है और चुनाव परिणाम 24 को घोषित किए जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News