बीएसपी प्रमुख मायावती की पार्टी नेताओं के साथ बैठक शुरू, हो सकता है बड़ा फेरबदल

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद मिली करारी हार को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक शुरू हो गई है।;

Update: 2019-06-23 06:00 GMT

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद मिली करारी हार को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक राजधानी लखनऊ में हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसपी की इस अहम बैठक में बड़ा फेरबदल हो सकता है और संगठन को मजबूत करने के लिए समीक्षा बैठक हो रही है

वहीं दूसरी तरफ आने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर भी रणनीति पर काम होगा। बता दें कि मायावती पहले ही अखिलेश यावद से सपा में बलाव के लिए कह चुकी है। ऐसे में विधानसभा उपचुनाव दोनों की अलग अलग लड़ेंगी।

बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से गठबंधन को लेकर भी चर्चा होगी कि आखिर यूपी में सपा के साथ गठबंधन बना रहना चाहिए या नहीं। बता दें कि इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल कॉर्डिनेटर, जिला प्रभारी समेत कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव में बसपा को थोड़ी सीटे मिली हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News