लखनऊ हिंसा: पीएम रिपोर्ट से बची पुलिस, गोली से नहीं हुई वकील की मौत

लखनऊ पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि वकील अहमद की मौत पुलिस की गोली लगने से नहीं हुई है।;

Update: 2019-12-21 04:20 GMT

गुरुवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के दौरान एक ड्राइवर वकील अहमद ने अपनी जान गवां दी। मृतक के घरवालों का कहना था कि वकील की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी। हांलाकि लखनऊ पुलिस ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है।

लखनऊ पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि वकील को उपद्रवादियों की ओर से गोली लगी है। एसएसपी कलनिधि नैथानि का कहना है कि वकील की मौत 0.32 बोर की गोली लगने से हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि वो पुलिस की गोली से नहीं मरा है। एसएसपी ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी साफ हुआ है कि जिस तरह से पेट पर घाव के निशान मिले हैं उसे देखकर लगता है कि मृतक को गोली बहुत पास से लगी है।

गुरुवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए बवाल में एक 26 वर्षीय ड्राइवर वकील अहमद की मौत गोली लगने से हो गई। मो. वकील के घर वालों के मुताबिक वह प्रदर्शन का हिस्सा नहीं था। वह अपनी पत्नी की दवा लेकर लौट रहा था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News