राहुल- सोनिया ने की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मुलाकात, पुलिस पर लगाए ये आरोप

प्रियंका गांधी ने बिजनौर और मेरठ जाकर उन प्रदर्शनकारी के परिवारों से भी मुलाकात की जो प्रदर्शनकारी पुलिस फायरिंग में मारे गए थे। उन्होंने पार्टी से जुड़े वकीलों को भी ये निर्देश दिया कि वे उन लोगों को भी कानूनी सहायता दें जिन्होंने इस आंदोलन में हिस्सा लिया और गिरफ्तार हो गए।;

Update: 2020-01-27 15:20 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों पर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

कौन-कौन थे मौजूद

पार्टी के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रेसिडेंट अजय कुमार लल्लू, विधानसभा पार्टी की नेता आराधना मिश्रा और एमपी पीएल पुनिया भी मीटिेंग में मौजूद थे।

क्या था मामला

पिछले महीने प्रदर्शनकारियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का कार्रवाई के कारण प्रदेश कई हिस्सों में कम से कम 19 प्रदर्शनकारी मारे गए और अनेक प्रदर्शनकारी घायल भी हुए। कांग्रेस के साथ दूसरी विरोधी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश पर प्रशासन के खिलाफ ऐसी क्रुरता दिखाने और उनके पैरों के अलावा अन्य हिस्सों पर गोली मारने का आरोप लगाया है जो कि मानव संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन है।

प्रियंका गांधी ने प्रदर्शनकारियों के परिवारों से की मुलाकात

प्रियंका गांधी ने बिजनौर और मेरठ जाकर उन प्रदर्शनकारी के परिवारों से भी मुलाकात की जो प्रदर्शनकारी पुलिस फायरिंग में मारे गए थे। उन्होंने पार्टी से जुड़े वकीलों को भी ये निर्देश दिया कि वे उन लोगों को भी कानूनी सहायता दें जिन्होंने इस आंदोलन में हिस्सा लिया और गिरफ्तार हो गए।

क्या है सीएए

सीएए हिन्दु, जैन, सिख, पारसी, बौद्ध और इसाई धर्म के उन लोगों पर लागू होता है जो 31 दिसम्बर 2014 के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार से भागकर भारत आए हैं।

Tags:    

Similar News