सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मिलने लखनऊ (Lucknow) स्थित उनके आवास पहुंचे।;

Update: 2019-10-30 07:55 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ (Lucknow) स्थित उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मिलकर उन्होंने उनका हाल-चाल जाना। इस मौके पर उनके साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) भी मौजूद रहे।

इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनके बीच जो प्रतिद्वंदिता है वह आपसी व्यवहार में नहीं आनी चाहिए। इस मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूूद नहीं रहे। कुछ देर बाद सीएम योगी पूर्व सीएम व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के आवास पर उनसे मिलने गए।

सीएम ने कहा कि राजनीति के गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिलकर सीएम योगी ने उनके साथ काफी वक्त बिताया। योगी ने कहा कि 15 दिन बाज राम मंदिर पर फैसला आने वाला है। इस मौके पर मुलाकात के बाद राजनीतिक बाजार गर्म हो गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News