Coronavirus: सीएम योगी मुरादाबाद पथराव पर बोले, उपद्रवियों को चिन्हित कर लगाएं NSA

जनपद मुरादाबाद में संक्रमण की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में टेस्टिंग का काम शुरू हुआ। लेकिन इस दौरान जब टीम नवाबपुरा इलाके में टेस्टिंग कर रही थी। उसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान डॉक्टर की टीम घायल हो गई।;

Update: 2020-04-15 10:32 GMT

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस महामारी के समय में डॉक्टर्स, सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं उन पर किए गए हमले की घोर निंदा की जाती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि दोषियों के द्वारा राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी उन्हीं से की जानी चाहिए। सीएम ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करें और हर नागरिक की सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती करें।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि जनपद मुरादाबाद में संक्रमण की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में टेस्टिंग का काम शुरू हुआ। लेकिन इस दौरान जब टीम नवाबपुरा इलाके में टेस्टिंग कर रही थी। उसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान डॉक्टर की टीम घायल हो गई।

इस दौरान उपद्रवियों ने यहां एंबुलेंस में तोड़फोड़ की गई और जमकर पथराव किया। इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे। डॉक्टरों और पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पथराव में घायल डॉक्टर का नाम सुधीश चंद्र अग्रवाल है।

बता दें कि यह मामला मुरादाबाद के नवाबपुरा मोहल्ले का है। जहां पर लोगों ने एंबुलेंस पर पथराव किया। साथ ही डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया। हमले की जानकारी के बाद यहां के इमाम को बुलाया गया और लोगों को समझाया गया कि उनके लिए टेस्ट कितना जरूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 8 अप्रैल को नागफनी में रहने वाले एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज के दौरान पता चला कि उसमें कोरोना के लक्षण है। जिसके बाद पूरे इलाके पर नजर रखी गई और इसके बाद इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई । वहीं डॉक्टरों ने पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया और इलाके पर नजर रखी गई।

Tags:    

Similar News