उन्नाव पीड़िता की मौत पर सीएम योगी का बयान, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा
सीएम योगी अदित्यनाथ ने उन्नाव पीड़िता के मौत पर शोक जताया। सीएम ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा।;
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has expressed grief over death of Unnao rape victim. CM has said all accused have been arrested and the case will be taken to fast-track court (file pic) pic.twitter.com/1rJsodMsVL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि यह अत्यंत दुखद घटना है कि पीड़िता आज हमारे बीच नहीं रही है।उन्नाव में पिछले 11 महीनों में 86 बलात्कारों की रिपोर्ट के मामलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे।
हालांकि वे शक्तिशाली हो सकते हैं। परंतु हम सख्त कार्रवाई करेंगे। हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए आज संबंधित अदालत में अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि मामले को एक दिन में सुनवाई के लिए भी अपील करेंगे।
बता दें कि उन्नाव की रेप पीड़िता को बीते 5 दिसंबर को जिंदा जलाए जाने के बाद उसे एयरलिफ्ट के जरिए गंभीर हालत में लखनऊ से दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल लाया गया था, जहां शुक्रवार रात को दम तोड़ दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App