स्कूल-कॉलेजों को मैनेज करने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लोग मिले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 477 हो गई है।;

Update: 2020-04-12 16:15 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जानकारी दी है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी तय करेगी कि पाठ्यक्रम को ऑनलाइन कैसे किया जाए। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आवश्यक है कि अभी हम स्कूलों व कॉलेजों को न खोलें व बच्चों की पढ़ाई में बाधा भी न पहुंचे। 

उत्तर प्रदेश में अबतक 477 केस सामने आये

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्कूल कॉलिजों को बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से वोर्ड की परीक्षाएं भी रोक दी गई हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लोग मिले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 477 हो गई है। 

Tags:    

Similar News