बोले देवबंदी उलेमा, हिन्दू भाइयों की भावनाओं का रखें खयाल, न दें गाय की कुर्बानी

उत्तर प्रदेश के देवबंद से इस बकरीद को लेकर देवबंदी उलमा ने मुस्लिमों से हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करने को कहा है। उलमा ने बकरीद पर गाय की कुर्बानी न करने को कहा है। साथ ही अपील की है कि कोई भी ऐसा काम न करें जिससे हिन्दू भाईयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।;

Update: 2019-08-09 04:31 GMT

उत्तर प्रदेश के देवबंद से इस बकरीद को लेकर देवबंदी उलमा ने मुस्लिमों से हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करने को कहा है। उलमा ने बकरीद पर गाय की कुर्बानी न करने को कहा है। साथ ही अपील की है कि कोई भी ऐसा काम न करें जिससे हिन्दू भाईयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

मुस्लिमों को संबोधित करते हुए मदरसा जामिया शेखुल हिन्द के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि बकरीद को अन्य त्योहारों की तरह पूरी सादगी के साथ मनाएं, आपसी सद्भाव और प्रेम जैसे भी बने उसे बनाकर रखिए।

इस्लामी तालीम का एक बड़ा इदारा दारुल उलूम गाय की कुर्बानी के लिए पहले ही मना कर चुका है। उन्होंने साफ कहा कि इस्लाम धर्म किसी को तकलीफ देने की इजाजत नहीं देता। इसलिए ऐसा कोई काम न किया जाए दो धार्मिक उन्माद और फसाद का कारण बने।

शासन द्वारा मदरसों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के आदेश पर मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि तमाम हर वर्ष मदरसों में तिरंगा फहराया जाता है और राष्ट्रगान पढ़ा जाता है। उन्होंने आजादी को लेकर दी गई कुर्बानियों को छात्रों को बताने की अपील की है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News