उत्तर प्रदेश: उन्नाव के डीएम ने अंग्रेजी टीचर की खोली पोल, वीडियो हुआ वायरल
अंग्रेजी ना पढ़े जाने पर उन्नाव जिला अधिकारी ने प्राथमिक स्कूल टीचर को निलंबित करने का आदेश दिया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।;
यूपी के उन्नाव जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने उच्च प्राथमिक स्कुल के टीचर की क्लास लगाई है। मामला यह था कि वहां के डीएम ने टीचर को एक अंग्रेजी किताब पढ़ने को कह दिया, जो टीचर सही ढंग से पढ़ नहीं पाई। स्कूल में तैनात दो महिला टीचर अंग्रेजी नहीं पढ़ पाईं। जब डीएम ने कहा तुम्हें अंग्रेजी पढ़ने नहीं आती है तो बच्चों को क्या पढ़ाओगी। इस पर टीचर ने जवाब दिया कि उन्हें अंग्रेजी कम आती है।
डीएम बोले कि मैंने आपसे अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए नहीं कहा था सिर्फ पढ़ने के लिए कहा। अगर आप अंग्रेजी पढ़ भी नहीं पा रहीं है तो आप बच्चों को क्या शिक्षा देंगी। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पूरा मामला साफ दिखाई दे रहा है।
Watch: Unnao DM suspends English teacher for failing to read Class 8 book https://t.co/qL187yBsZG pic.twitter.com/QGeBBi0Q9w
— Newsd (@GetNewsd) November 30, 2019
इसे देखते हुए डीएम ने कहा यहां के टीचर की लाचार स्थिति बनी हुई है। ऐसे में जिसे सही ढंग से अंग्रेजी नहीं पढ़नी आती हो, वो बच्चों को क्या पढ़ाएगी। इसपर डीएम ने फटकार लगाई और बीएसए को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बुधवार को बीएसए प्रदीप कुमार पांडे के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरा का निरीक्षण किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App