सपा सांसद आजम खान के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, फर्जी आयु प्रमाण पत्र से पासपोर्ट बनवाने का आरोप

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल अब्दुल्ला आजम खान ने पासपोर्ट के लिए जो आयु प्रमाण के जो दस्तावेज दिए हैं उनमें विसंगति पाई गई है।;

Update: 2019-07-30 07:32 GMT

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल अब्दुल्ला आजम खान ने पासपोर्ट के लिए जो आयु प्रमाण के जो दस्तावेज दिए हैं उनमें विसंगति पाई गई है।


खबरों के मुताबिक रामपुर के थाना सिविल लाइंस में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने शिकायत दर्ज की थी जिसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इससे पहले अब्दुल्ला आजम खान तब चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। अब्दुल्ला आजम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अली भी हमारे, बजरंग बली भी हमारे। हमें अली भी चाहिए, बजरंग बली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News