सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम योगी और आरएसएस चीफ पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ अपापत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गायिका (सिंगर) हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई है।;

Update: 2019-06-20 08:43 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ अपापत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गायिका (सिंगर) हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ अपापत्तिजनक टिप्पणी के आरोप मेंर गायिका हार्ड कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124A (Sedition), 153A, 500, 505 और 66 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी की तहरीर पर की गई है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिंगर हार्ड कॉर ने 18 जून को अपने इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर एक आपत्तिजन पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद उन्हें ट्रोर्ल्स ने जमकर ट्रोल किया। अब उनके खिलाफ वाराणसी कैन्ट थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

गायिका हार्ड कौर पर आरोप

गायिका हार्ड कौर ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को जातिवादी करार दिया था साथ ही देश में आतंकी घटना के लिए भी आरएसएस की नीति को जिम्मेदार बताया। यहां तक की जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले से लेकर 26/11 तक की घटना के लिए सीधा संघ को जिम्मेदार बताया है। वहीं सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News