नोएडा के स्पाइस मॉल में लगी आग, लोगों को बाहर निकाला गया

नोएडा (Noida) के स्पाइस मॉल (Spice Mall) में सोमवार को आग लगी। शार्ट सर्किट के चलते आग की घटना हुई है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।;

Update: 2019-08-26 09:46 GMT

देश की राजधानी से सटे नोएडा के मॉल में सोमवार दोपहर आग लग गई। सेक्टर 25ए स्थित स्पाइस मॉल में आग लगी गई है। मॉल में लगी आग के बाद वहां अफरातफरी मच गई। जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लग गई। सूत्रों के मुताबिक मॉल में खरीदारी और फिल्म देखने पहुंचे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। इसके बावजूद करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही हैं।

स्पाइस माल के ऊपर के तल पर आग लगी है। सूचना के मुताबिक वहां पर फिल्म थिएटर है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त लोग फिल्म देख रहे थे। दमकल अधिकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन ऊपरी तल से धुंआ अभी तक निकल रहा है। हालात पूरी तरह सामान्य होने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News