दोस्त की बहन की शादी में आए चार दोस्तों की डूबने से मौत, कड़ी मशक्कत के बाद दो बचाया गया
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शादी के ठीक पहले एक ह्रदयविदारक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। दोस्त की बहन की शादी में आए चार दोस्तों की डूबने से मौत के बाद खुशी का माहौल एक बारगी मातम में बदल गया। हर तरफ चीख पुकार मच गई।;
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शादी के ठीक पहले एक ह्रदयविदारक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। दोस्त की बहन की शादी में आए चार दोस्तों की डूबने से मौत के बाद खुशी का माहौल एक बारगी मातम में बदल गया। हर तरफ चीख पुकार मच गई।
घटना देवरिया के भटनी की है। जहां लालचक गांव निवासी इंजीनियर ज्ञानेश्वर यादव की बेटी की शादी थी। सोमवार को बेटी की शादी थी तैयारियां जोरों से चल रही थी, तमाम रिश्तेदारों के बीच ज्ञानेश्वर यादव के बेटे दीपक के कई दोस्त भी शादी में शामिल होने आए थे।
सोमवार दोपहर सभी दोस्त छोटी गंडक नदी में नहाने के लिए चले गए। नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से एक दोस्त डूबने लगा तो अन्य नहा रहे दोस्त उसे बचाने के लिए आगे बढ़े। पर पानी के बहाव में वह भी डूबने लगे।
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 6 दोस्त पानी में डूबने लगे। नदी के किनारे बैठा शिवेंद्र जोर जोर से शोर मचाने लगा तो आसपास के लोग वहां दौड़े। पास रखे बांस के जरिए दो लड़को को बचा लिया गया। बाकी 4 गहरे पानी में समा गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App